महाराष्ट्र के अमरावती में लगातार दूसरे दिन हिंसा, चार दिन तक कर्फ्यू, इंटरनेट सेवाएं बंद, 20 गिरफ्तार अमरावती में बंद के दौरान पुलिस पर पथराव
अमरावती। महाराष्ट्र के अमरावती शहर में लगातार दूसरे दिन हिंसा के मद्देनजर इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं और चार दिन का कर्फ्यू लगा दिया गया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इस जानकारी दी है। त्रिपुरा में कथित सांप्रदायिक दंगों के विरोध में महाराष्ट्र के कई शहरों में शुक्रवार को मुस्लिम संगठनों ने बंद बुलाया था। इस दौरान अमरावती, नांदेड और मालेगांव में हिंसा हुई। इसके विरोध में दूसरे पक्ष ने शनिवार को शहर में बंद बुलाया। पुलिस के अनुसार इस दौरान भीड़ ने दुकानों पर पथराव किया। ऐसे में एहतियातन इंटरनेट सेवाओं पर पाबंदियां और कर्फ्यू लगाया गया है।शहर की पुलिस आयुक्त आरती सिंह ने कहा कि हिंसा को बढ़ावा देने वाली अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए शहर में इंटरनेट सेवाएं तीन दिनों तक बंद रहेंगी। उन्होंने कहा कि दिन में लगाया गया कर्फ्यू चार दिनों तक लागू रहेगा। शनिवार की सुबह मुंबई से लगभग 670 किलोमीटर दूर स्थित पूर्वी महाराष्ट्र शहर के राजकमल चौक इलाके में सैकड़ों लोग नारे लगाते हुए सड़कों पर निकल आए। भीड़ के कुछ सदस्यों ने राजकमल चौक और अन्य जगहों पर दुकानों पर पथराव किया। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया।शुक्रवार और शनिवार को पथराव की घटनाओं के बाद अतिरिक्त पुलिस आयुक्त संदीप पाटिल ने किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए सीआरपीसी की धारा 144 (1), (2), (3) के तहत अमरावती में कर्फ्यू लगाने के आदेश जारी किए। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर लोगों को घरों से बाहर निकलने की इजाजत नहीं है। आदेश के अनुसार पांच से अधिक लोगों के एकत्र होने की अनुमति नहीं है।
आर्यन खान ने शुक्रवार को क्रूज ड्रग्स मामले में एनसीबी के समक्ष अपने बयान दर्ज कराए।
पुलिस ने शुक्रवार की घटनाओं के संबंध में अब तक दंगा सहित विभिन्न आरोपों में 20 प्राथमिकी दर्ज कर 20 लोगों को गिरफ्तार किया है और चार अन्य को हिरासत में लिया है। अमरावती में त्रिपुरा में अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ अत्याचार को रोकने की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपने के लिए शुक्रवार को 8,000 से अधिक लोग जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर जमा हुए थे। ज्ञापन सौंपकर जब लोग निकल रहे थे तो कोतवाली थाना क्षेत्र के चित्रा चौक और काटन मार्केट बाजार के बीच तीन जगहों पर पथराव हुआ।
|
|
महाराष्ट्र में नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, गढ़चिरौली में पुलिस के साथ मुठभेड़ में 26 नक्सली ढेर; तीन जवान भी घायल
मुंबई। महाराष्ट्र में मुंबई से 900 किलोमीटर दूर पूर्वी महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में शनिवार को पुलिस के साथ मुठभेड़ में 26 नक्सली मारे गए। इस दौरान तीन जवान भी घायल हो गए। जिला पुलिस अधीक्षक अंकित गोयल ने कहा कि हमने जंगल से अब तक 26 नक्सलियों के शव बरामद किए हैं। गोयल ने कहा कि मुठभेड़ सुबह मर्दिनटोला वन क्षेत्र के कोरची में उस समय हुई, जब सी-60 पुलिस कमांडो की एक टीम अतिरिक्त एसपी सौम्या मुंडे के नेतृत्व में तलाशी अभियान चला रही थी। हालांकि अभी तक मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की पहचान अभी नहीं हो पाई है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक उनमें एक शीर्ष विद्रोही नेता के शामिल होने का संदेह है।
अधिकारियों ने पहले कहा था कि कार्रवाई में चार पुलिस कर्मी भी गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए हेलीकाप्टर से नागपुर ले जाया गया। जिला छत्तीसगढ़ की सीमा पर स्थित है।
गौरतलब है कि इससे पहले मई, 2021 में गढ़चिरौली में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 13 वर्दीधारी नक्सलियों को मार गिराया गया था। मुठभेड़ के बाद जिले के कसनपुर एरिया के टाप नक्सली नेताओं का सफाया हो गया है। महाराष्ट्र सरकार ने मारे गए नक्सलियों पर कुल 60 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। नक्सलियों के इनाम राशि को लेकर एसपी कार्यालय से जारी सूची में सबसे ज्यादा इनाम एटापल्ली के 31 साल के नक्सली सतीश उर्फ मोहंडा पर घोषित था। कंपनी नंबर चार के कमांडर सतीश पर 16 लाख रुपये का इनाम था। वह नक्सली संगठन में डीवीसी मेंबर के पद पर सक्रिय था। पुलिस जवानों की हत्या, लूट, आगजनी समेत कई मामले में वह अपराधी था। उसके बाद कसनपुर एलओएस की महिला कमांडर नंदिनी और प्रेमवती पर छह-छह लाख रुपये का इनाम घोषित है। 33 साल की नंदिनी सुकमा जिले के जगरगुंडा की रहने वाली थी। उमेश परसा, सोमारी उर्फ सुनीता पर भी छह-छह लाख रुपये का इनाम था। सुनीता कसनपुर की एसीएम के पद पर तैनात थी। उप कमांडर रूपेश उर्फ ¨लगा पर छह लाख रुपये का इनाम घोषित था। कंपनी नंबर चार का किशोर उर्फ शिवा चार लाख रुपये का इनामी था। मारे गए नक्सलियों में शेवंती हेडो, किशोर होड़ी, क्रांती उर्फ मैना, रजनी ओडी, सगुणा उर्फ बसंती, रोहित उर्फ मनीष पर दो-दो लाख रुपये का इनाम घोषित था।
|
|
PM मोदी ने कोरोना की स्थिति पर महाराष्ट्र, MP, तमिलनाडु, हिमाचल के CMs से की बात
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को महाराष्ट्र, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्रियों से बात कर इन राज्यों में कोविड-19 की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की। सरकारी सूत्रों ने यह जानकारी दी। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य में कोविड-19 की स्थिति से निपटने के लिए उठाए गए कदमों और इसकी तीसरी लहर को रोकने के लिए की जा रही तैयारियों के बारे में प्रधानमंत्री को अवगत कराया। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान में कहा गया कि वार्ता के दौरान ठाकरे ने राज्य को पर्याप्त ऑक्सीजन आपूर्ति करने की मांग दोहराई। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्य आज कोरोना की दूसरी लहर का सामना कर रहा है। ठाकरे ने कहा कि उनकी सरकार को मोदी के मार्गदर्शन का फायदा मिल रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि राज्य सरकार के कई सुझावों को भी केंद्र ने स्वीकार किया है। कोरोना की दूसरी लहर में महाराष्ट्र सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। शुक्रवार को राज्य में 54,022 नये मामले सामने आए और इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 49,96,758 हो गई। एक दिन पहले राज्य में 62,194 मामले दर्ज किए गए थे। राज्य में अब तक इस महामारी से 74,413 लोगों की जान जा चुकी है। शुक्रवार को राज्य में 898 मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई थी। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा कि उन्होंने राज्य में कोरोना की स्थिति से प्रधानमंत्री को अवगत कराया और लगातार घट रहे मामलों व तेजी से बढ़ रहे ठीक होने की दरकी जानकारी दी। चौहान ने उनसे प्रदेश सरकार द्वारा किए गए अभिनव प्रयासों को भी साझा किया। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने प्रधानमंत्रीसे रेमडेसिविर इंजेक्शन की आपूर्ति, ऑक्सीजन की उपलब्धता व आपूर्ति और प्रदेश में बनाए जा रहे नए ऑक्सीजन संयंत्रों की विस्तार से चर्चा की। प्रधानमंत्री जी से प्रदेश में चल रहे टीकाकरण अभियान की प्रगति पर भी चर्चा की।’’ चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री ने मध्य प्रदेश सरकार के प्रयासों पर संतोष व्यक्त करते हुए केंद्र सरकार द्वारा हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री ने फोन के माध्यम से राज्य में कोविड की स्थिति के बारे में जानकारी ली और इस दौरान कोविड मरीजों की सुविधा में ऑक्सीजन, अस्पतालों में बिस्तरों की क्षमता, टीकाकरण अभियान सहित प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे सभी कार्यों से उन्हें अवगत कराया। उन्होंने टवीट कर कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने इस संकट से निपटने हेतु हिमाचल को हरसंभव सहायता प्रदान करने का भरोसा दिया है। इस कोरोना काल में हिमाचल की चिंता करने के लिए देवभूमि हिमाचल की समस्त जनता की ओर से प्रधानमंत्री का हार्दिक आभार।’’ ताजा आंकड़ों के मुताबिक मध्य प्रदेश में कोविड के 11,708 नये मामले और हिमाचल में 4,177 मामले सामने आए। पिछले कुछ दिनों से प्रधानमंत्री हर दिन राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात कर वहां की कोविड-19 की स्थिति का जायजा ले रहे हैं। उन्होंने शुक्रवार को मणिपुर, त्रिपुरा और सिक्किम के मुख्यमंत्रियों से बात की थी जबकि उससे पहले उन्होंने आंध्र प्रदेश, ओड़िशा, झारखंड और तेलंगाना के मुख्यमंत्रियों से बात कर इन राज्यों में कोविड-19 की ताजा स्थिति पर चर्चा की थी। प्रधानमंत्री जम्मू एवं कश्मीर के साथ ही पुडुचेरी के उपराज्यपालों से भी बात कर स्थिति की समीक्षा कर चुके हैं। देश में एक दिन में कोविड-19 से रिकॉर्ड 4,187 मरीजों की मौत होने के बाद मृतक संख्या 2,38,270 पर पहुंच गई है जबकि 4,01,078 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले शनिवार को बढ़कर 2,18,92,676 हो गए हैं। तमिलनाडु में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 26,465 नए मामले आए और पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 197 लोगों की मौत हुई। इसके साथ राज्य में संक्रमण के मामले 13.23 लाख हो चुके हैं और मृतकों की संख्या 15,171 पर पहुंच गई है। कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ने के बीच सरकार ने इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए राज्यभर में 10 मई से दो हफ्ते का ‘‘पूर्ण लॉकडाउन’’ लगाने की शनिवार को घोषणा की।
|
|
MP में कोरोना के नए स्वरूप का मामला पिछले सप्ताह से नहीं आया सामने: शिवराज सिंह चौहान
भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के ब्रिटेन में मिले नये स्वरूप के इंदौर में पिछले सप्ताह छह मामले सामने आने के बाद से प्रदेश में इस स्वरूप का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। देशभर के दस्तकारों, शिल्पकारों के दुर्लभ स्वदेशी हस्तनिर्मित उत्पादों के 27 वें हुनर हाट का उद्घाटन शनिवार को भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में मुख्यमंत्री ने केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की उपस्थिति में किया। कार्यक्रम से इतर मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से कहा, ‘‘ब्रिटेन में मिले कोविड-19 के नये स्वरूप वाले संक्रमण का कोई नया मामला प्रदेश में सामने नहीं आया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम कोरोना महामारी की स्थिति पर, विशेषकर प्रदेश के दो बड़े शहरों भोपाल और इंदौर पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं। हम सोमवार को स्थिति की समीक्षा कर आगे की कार्रवाई के बारे में निर्णय करेंगे।’’ चौहान ने बताया कि प्रदेश की राजधानी भोपाल एवं इंदौर में रात को कर्फ्यू लगाने के संबंध में निर्णय सोमवार को किया जायेगा। उन्होंने कहा कि बिना मास्क के घूमते पाये गये लोगों पर जुर्माना लगाया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ सार्वजनिक हॉल के मालिक और प्रबंधकों को बैठक क्षमता के आधे का उपयोग करने का निर्देश दिया गया है। 400 की बैठक क्षमता वाले हॉल को अब 200 की कटौती करना होगी।’’ उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को मध्य प्रदेश में कोविड-19 के कुल 603 नये मामले सामने आये।
|
|
दिल्ली में कोविड-19 के 419 नए मामले, संक्रमित होने की दर 0.56 प्रतिशत
नयी दिल्ली। दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 419 नये मामले सामने आये जबकि संक्रमित होने की दर 0.56 प्रतिशत रही। दिल्ली में लगातार तीसरे दिन कोविड-19 के 400 से अधिक नये मामले सामने आये। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग की ओर से साझा किये गए आंकड़े से मिली। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शुक्रवार को पत्रकारों से कहा कि अचानक प्रतिदिन 400 से अधिक नये मामले सामने आना ‘‘चिंताजनक नहीं’’ है। उन्होंने साथ ही इस बात पर जोर दिया कि संक्रमित होने की दर अभी भी एक प्रतिशत से नीचे है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी नवीनतम बुलेटिन के अनुसार शहर में शनिवार को कोविड-19 के 419 नये मामले सामने आये जबकि तीन और मरीजों की संक्रमण से मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़कर 10,939 हो गई। शुक्रवार को कोविड-19 के 431 नये मामले सामने आये थे जो कि दो महीनों से अधिक समय में एक दिन में सामने आने वाली सबसे अधिक संख्या है। वहीं बृहस्पतिवार को 409नये मामले सामने आये थे। दिल्ली में बुधवार को 370 नये मामले और मंगलवार को 320नये मामले सामने आये थे। शहर में बुधवार को संक्रमण से तीन और मंगलवार को चार मरीजों की मौत हुई थी।आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 1 जनवरी को कुल 585नये मामले और 3 जनवरी को 424नये मामले सामने आये थे। प्रतिदिन सामने आने वाले कोविड-19 के मामले 11 जनवरी को घटकर 306 हो गए थे और 12 जनवरी को यह फिर से बढ़कर 386 हो गए थे। फरवरी में संक्रमण के मामले कम होने लगे थे। 26 फरवरी को, महीने का एक दिन में सबसे अधिक 256 नये मामले सामने आये थे। बुलेटिन में कहा गया है कि शनिवार को सामने आये कोरोना वायरस के इन नये मामलों से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6,43,289 हो गई। शहर में उपचाराधीन मामलों की संख्या बढ़कर 2,207 हो गई जो कि शुक्रवार को 2,093 थी। स्वास्थ्य विशेषज्ञों और डॉक्टरों ने कोविड-19 मामलों में ‘‘अचानक हुई इस वृद्धि’’ के लिए लोगों द्वारा कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने और यह मानने को जिम्मेदार ठहराया है कि अब सब ठीक है।’’ बुलेटिन में कहा गया कि शुक्रवार को की गई कुल जांच की संख्या 74,326 थी, जिसमें 47,120 आरटी-पीसीआर जांच और 27,206 रैपिड एंटीजन जांच शामिल हैं। इसमें कहा गया है कि शनिवार को घर पर पृथकवास में रह रहे लोगों की संख्या बढ़कर 1,204 हो गई जो शुक्रवार को 1,097थी। इसमें कहा गया कि अभी तक 6.30 लाख से अधिक लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं।
|
|
मुंबई हमले के मास्टर माइंड लखवी को सुनाई गई 15 साल की सज़ा
मुंबई हमले के मास्टर माइंड आंतकी जकी-उर-रहमान लखवी को 15 साल की सजा सुनाई गई है। बता दें कि यह फैसला FATF की बैठक से पहले सुनाई गई है। उल्लेखनीय है कि देश में खुलेआम घूम रहे आतंकवादियों को न्याय के कठघरे में लाने के बढ़ते अंतरराष्ट्रीय दबाव के बीच पाकिस्तान ने गत शनिवार को लखवी को गिरफ्तार किया। संयुक्त राष्ट्र से आतंकवादी घोषित लखवी वर्ष 2015 से ही मुंबई हमले मामले में जमानत पर था और पंजाब सूबे के आतंकवाद निरोधक विभाग ने उसे आतंकवाद का वित्तपोषण करने के आरोप में गिरफ्तार किया था।
|
|
सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता ने PM मोदी को लिखा पत्र, कहा- उम्मीद है न्याय की जीत होगी
मुंबई। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शनिवार को अपने भाई के लिए न्याय की अपील की। श्वेता ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक संक्षिप्त नोट लिखकर प्रधानमंत्री से उनके भाई की मौत के मामले को देखने और यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि साक्ष्यों के साथ कोई छेड़छाड़ न हो। उन्होंने लिखा, “हम बेहद साधारण परिवार से हैं। मेरे भाई का कोई गॉडफादर नहीं था जब वह बॉलीवुड में था, न ही हमारा अब कोई है।” श्वेता ने कहा, ‘‘मेरा आपसे अनुरोध है कि तत्काल इस मामले को देखें और सुनिश्चित करें कि सब कुछ सही ढंग से हो और किसी साक्ष्य के साथ छेड़छाड़ न की जाए। उम्मीद है न्याय की जीत होगी।” सुशांत 14 जून को अपने बांद्रा स्थित आवास में मृत मिले थे। अभिनेता की असमय मौत के मामले में मुंबई पुलिस ने हाई प्रोफाइल जांच शुरू की और इस दौरान फिल्मकार संजय लीला भंसाली और आदित्य चोपड़ा जैसी बॉलीवुड की नामी हस्तियों ने अपने बयान दर्ज कराए। अभिनेता की मौत के एक महीने बाद, उनके पिता ने राजपूत की गर्लफ्रेंड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के खिलाफ मंगलवार को पटना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और उनपर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया। श्वेता ने इंस्टाग्राम पर डाले अपने पोस्ट में यह भी कहा कि उन्हें न्यायिक व्यवस्था में भरोसाहै और वह “किसी भी कीमत पर न्याय” की उम्मीद करती हैं। सुशांत की पूर्व गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने श्वेता के पोस्ट पर टिप्पणी की ‘सत्यमेव जयते।’ शुक्रवार को अंकिता ने एक समाचार चैनल को बताया था कि वह इस कठिन परिस्थिति में सुशांत के परिवार के साथ हैं और उनकी मौत के पीछे के कारण जानना चाहती हैं।
|
|
नीतीश सरकार ने किया साफ, सुशांत के पिता मांग करेंगे तो CBI जांच की सिफारिश संभव
पटना। बिहार के एक मंत्री ने शनिवार को कहा किअभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का परिवार अगर सीबीआई जांच की मांग करता है तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उसपर जरूर गौर करेंगे। जल संसाधन मंत्री और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विश्वासपात्र संजय कुमार झा ने कहा कि मुख्यमंत्री और उनकी सरकार अभिनेता के परिवार को न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में वह हर संभव कदम उठाएगी। गौरतलब है कि 14 जून को सुशांत सिंह का शव मुंबई के बांद्रा स्थित उनके अपार्टमेंट से मिला था।जद(यू) के वरिष्ठ नेता ने मुंबई पुलिस पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि उसने अभिनेता की मृत्यु के मामले की उचित तरीके से जांच नहीं की और ‘‘जांच के नाम पर सिर्फ इवेंट मैनेजमेंट और फोटा खिंचवाने में व्यस्त रही।’’ मंत्री ने बताया, ‘‘अगर अभिनेता के परिवार की ओर से सीबीआई जांच की मांग की जाती है तो मुख्यमंत्री निश्चित रूप से इसपर कार्रवाई करेंगे।’’ सुशांत के परिवार ने मदद के लिए झा से संपर्क किया था। मंत्री का कहना है कि लोग चाहते हैं कि सच्चाई सामने आए और जिन्होंने गलती की है उन्हें सजा मिले। मुंबई पुलिस के ‘असहयोग’ के लिए उनपर निशाना साधते हुए झा ने कहा कि सुशांत के पिता के.के. सिंह की लिखित शिकायत पर पटना में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद मामले की निष्पक्ष जांच शुरू हुई है।
|
|
चक्रवात निसर्ग प्रभावितों को वित्तीय सहायता प्रदान करने की जरूरत, 100 करोड़ का राहत पैकेज बहुत कम है: फडणवीस
मुंबई। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को महाराष्ट्र के उन क्षेत्रों के लिए एक वित्तीय पैकेज की मांग की जो तीन जून को आए चक्रवात ‘निसर्ग’ से प्रभावित हुए हैं। एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए फडणवीस ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा घोषित 100 करोड़ रुपये बहुत कम है। उन्होंने कहा, ‘‘इस समय प्रभावितों को वित्तीय सहायता प्रदान करने की जरुरत है। जब पिछले साल राज्य के कई हिस्सों में बाढ़ आई थी, तो मेरी सरकार ने सतारा, सांगली और कोल्हापुर को 4,708 करोड़ रुपये और नासिक और कोंकण को 2,108 करोड़ रुपये दिए थे।’’ राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता ने कहा कि केंद्र ने राज्य को 75,000 करोड़ रुपये का ऋण लेने की अनुमति दी थी। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार को ऋण के माध्यम से धन जुटाना चाहिए और लोगों को सहायता प्रदान करनी चाहिए। कोरोना वायरस के प्रकोप ने राज्य को सबसे ज्यादा प्रभावित किया है, जिसपर फडणवीस ने कहा कि संक्रमण के लिए 10,000 जांच हो रही हैं, जबकि क्षमता 35,000 है। उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था को फिर से शुरू करने और राज्य को सामान्य स्थिति में लाने के लिए राज्य सरकार के मिशन बिगिन अगेन अच्छा है लेकिन इसके लिए जमीनी स्तर पर पूरी मशीनरी के समर्थन की आवश्यकता है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने प्रकोप से निपटने के लिए निजी अस्पतालों में 80 प्रतिशत से अधिक बेड लेने की घोषणा की थी, लेकिन यह केवल एक घोषणा ही रही क्योंकि बड़े अस्पतालों ने खुद को इस योजना से अलग कर लिया था। फडणवीस ने कहा कि उद्धव ठाकरे सरकार नीति और कार्रवाई के स्तर पर पंगु हो गई है क्योंकि महा विकास अघाड़ी सरकार के तीनों घटक दल शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस के बीच संवाद नहीं हो रहा है।
|
|
चक्रवाती तूफान के खतरे को देखते हुए मुंबई एयरपोर्ट, बंदरगाह पर सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए गए
मुंबई। मुंबई पर समुद्री चक्रवात के खतरे को देखते हुए महानगर के हवाईअड्डे और बंदरगाहों पर अधिकारियों ने सुरक्षा के विषेश प्रबंध किए हैं। चक्रवात निसर्ग बुधवार को मुंबई के निकट तट पर पहुंचेगा। मुंबई हवाई अड्डे की परिचालक कंपनी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (मायल) ने मंगलवार को कहा कि चक्रवात के खतरे को देखते हुए उसने यात्रियों और हवाई जहाजों की सुरक्षा के लिए वहां अनेक प्रबंध किए हैं। नागर विमानन महानिदेशालय ने भी एक परिपत्र जारी करके एयरलाइनों और पायलटों को खराब मौसम में विमान सेवाओं के परिचालन के संबंध में स्थायी दिशा निर्देशों का पालन करने को कहा है। हवाई अड्डे पर बिजली की आपातकालीन व्यवस्था के लिए डीजल जनरेटरों का विशेष प्रबंध किया गया है। जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह न्यास (जेएनपीटी) ने भी कहा है कि उसने तूफान के दौरान कठिनाई कम करने के लिए विभिन्न उपाय किए है। बंदरगाह प्रबंधकों ने सुरक्षा की दृष्टि से यात्री पोतों की सेवाएं निलंबित कर दी हैं। जेएनपीटी नेभारतीय मौसम विभाग के अनुमान का हवाला देते हुए कहा है कि चक्रवात के तट पर प्रवेश के समय 50-60 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चल सकती है। लंगर डाले जहाजों से मंगलवार सात 11 बजे तक सामान उतरवा उन्हें बंदरगाह क्षेत्र से बाहर करने की योजना पर काम चल रहा था। प्रवेश के लिए इंतजार कर रहे जहाजों को स्थिति सामान्य होने तक रुके रहने का निर्देश है।
|
|
|
|